Posts

How to read from Home

प्यारे बच्चों, नए सत्र में नई पुस्तकों की प्रतीक्षा सभी को रहती है । परंतु आपके पुस्तक वितरण दिवस को लॉक डाउन लगा हुआ था । जिसकी वजह से अभी आप अपनी पुस्तकें नहीं प्राप्त कर पाए हैं। इसके लिए, आपकी सहायता के लिए हम आपके पुस्तकों के प्रारंभ के कुछ पृष्ठों को फोटो खींचकर अपनी वेबसाइट पर डाल दे रहे हैं । जिससे आपको नोट्स बनाने में और होमवर्क करने में सहायता मिलेगी। प्यारे बच्चों नोट्स बनाने के लिए आप अपने घर में उपलब्ध किसी सादी कॉपी या कागज या किसी कॉपी का यदि शुरू के पन्ने लिखे हो, बाद के खाली हैं तो शुरू के पन्नों को स्टेपल कर (सिल) लें या कोई पुराने कागज पड़े हो तो उसपर लिख ले ।  परंतु लॉक डाउन के दौरान, नई कॉपी खरीदने के लिए, आपको ना तो स्वयं बाहर जाना है और ना ही अपने घर के किसी बड़े से बाहर जाने के लिए जिद करना है। आशा है आप पढ़ाई के प्रति अपनी गंभीरता और बाहर न जा सकने की मजबूरी दोनों को समझते हुए, घर में उपलब्ध कागजों से एक अच्छा समाधान निकाल लेंगे । धन्यवाद